आगर-मालवा की 604 करोड़ की योजना से 480 ग्रामों को मिलेगा पेयजल : मंत्री श्री पांसे

आगर-मालवा की 604 करोड़ की योजना से 480 ग्रामों को मिलेगा पेयजल : मंत्री श्री पांसे
भोपाल। आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा, बड़ोद और आगर विकास खंड के 480 ग्राम के रहवासियों के लिये हर घर-नल से जल पहुँचाने की करीब 604 करोड़ रुपये की समूह नल-जल योजना पर शीध्र कार्य शुरू होगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि कुण्डालिया बाँध से निर्मित होने वाली इस नल-जल योजना की जल प्रदाय क्षमता 63.50 एम.एल.डी.की होगी।

मंत्री श्री पांसे ने बताया कि नल-जल योजना से इन ग्रामों के लोगों को 70 लीटर प्रति व्यक्ति रोजाना पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि आगर-मालवा जिला प्रदेश का पहला जिला है जहाँ इतने बड़े पैमाने पर नल-जल योजना के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। स्त्रोत से लेकर ग्राम की उच्च-स्तरीय टंकी तक 10 साल तक नल-जल योजना का संचालन और संधारण मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा किया जाएगा। ग्राम के अंदर, ग्राम स्तरीय पेयजल उप समिति द्वारा योजना का संचालन किया जाएगा। जिले के जिन 480 ग्रामों को पेयजल सुविधा का लाभ मिलेगा उनमें विकासखंड सुसनेर के 111, नलखेड़ा के 93, बड़ोद के 139 और आगर के 137 ग्राम शामिल हैं।

Exit mobile version