अर्थव्यवस्था पर असामान्य रूप से मौन हैं PM मोदी, सरकार को नहीं कोई खबर : चिदंबरम

अर्थव्यवस्था पर असामान्य रूप से मौन हैं PM मोदी, सरकार को नहीं कोई खबर : चिदंबरम
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करे हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। चिदंबरम ने कई फैसलों को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा, मंत्री रहने के दौरान मेरा रिकॉर्ड और मेरी अंतरात्मा बिलकुल साफ है। जिन अधिकारियों ने मेरे साथ काम किया है, जिन व्यवसायिक व्यक्तियों ने मेरे साथ बातचीत की है और जिन पत्रकारों ने मेरा अवलोकन किया है, वे इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं।

अर्थव्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर असामान्य रूप से मौन हैं और उन्होंने अपने मंत्रियों को ‘‘लोगों को बेवकूफ बनाने तथा शेखी बघारने’’ के लिए छोड़ दिया है। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार का मानना है कि इस वित्त वर्ष के सात माह बाद भी अर्थव्यवस्था के सामने आ रही समस्याएं चक्रीय हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को अर्थव्यवस्था की कोई खबर नहीं है। वह नोटबंदी, त्रुटिपूर्ण जीएसटी, कर आतंकवाद जैसी भयानक गलतियों का बचाव करने पर अड़ी हुई है।’’ चिदंबरम ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था पर असामान्य रूप से मौन हैं। उन्होंने इसे अपने मंत्रियों पर छोड़ दिया है जो ‘लोगों को बेवकूफ बनाने तथा शेखी बघारने’ में लगे हैं। अर्थव्यवस्था को सुस्ती से बाहर निकाला जा सकता है लेकिन यह सरकार ऐसा करने में अक्षम है।’’

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर चिदंबरम ने कहा की कल रात आजादी की सांस लेने के बाद मैंने पहली प्रार्थना कश्मीर के 75 लाख लोगों के लिए की जिन्हें बुनियादी आजादी भी नहीं दी गई है। मैं उन राजनीतिक नेताओं के बारे में विशेष रूप से चिंतित हूं, जिन्हें आरोपों के बिना हिरासत में लिया गया है। स्वतंत्रता अविभाज्य है, अगर हमें अपनी स्वतंत्रता को संरक्षित करना चाहिए, तो हमें उनकी स्वतंत्रता के लिए लड़ना चाहिए।

Exit mobile version