अयोध्या फैसला: NSA डोभाल की अगुवाई में धर्मगुरुओं की मीटिंग, देश में शांति बनाए रखने पर जोर
अयोध्या फैसला: NSA डोभाल की अगुवाई में धर्मगुरुओं की मीटिंग, देश में शांति बनाए रखने पर जोर
नई दिल्ली। मीटिंग के बाद स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि उन्होंने फैसले के बाद की स्थिति पर चर्चा की है। परमात्मानंद ने कहा, “हम देश में शांति बनाए रखने को लेकर चर्चा करने के लिए अजीत डोभाल से मिले। हम इसके लिए काम जारी रखेंगे।”
शनिवार को अयोध्या विवादित जमीन मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के दिल्ली स्थित आवास पर सभी धर्म गुरुओं की एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में बाबा रामदेव, शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद, स्वामी अवधेशानंद, स्वामी परमात्मानंद और अन्य कई धर्मगुरु शामिल हुए। जानाकरी के मुताबिक इस बैठक में अयोध्या पर फैसले के बाद देश में शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीत डोभाल से मुलाकात के बाद स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि उन्होंने फैसले के बाद की स्थिति पर चर्चा की है। परमात्मानंद ने कहा, “हम देश में शांति बनाए रखने को लेकर चर्चा करने के लिए अजीत डोभाल से मिले। हम इसके लिए काम जारी रखेंगे।”
बता दें कि शनिवार को कोर्ट का फैसला आने से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने अजीत डोभाल, सभी मंत्रालयों के उच्चाधिकारियों और खुफिया विभाग के प्रमुखों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की। इसके बाद फैसला आने के बाद गृहमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से एक-एक कर फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली।
शनिवार को रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच ने अयोध्या मामले पर फैसला सुनाया। इस दौरान अयोध्या समेत पूरे देश में कड़े सुरक्षा इंतेजाम किए गए थे। सबसे खास बात यह रही कि राज्यों की पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर पैनी नजर रखी। इस दौरान मेरठ में 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।