अजित पवार और फडणवीस के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का बड़ा बयान, कहा- जनता से मांगे माफी

अजित पवार और फडणवीस के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का बड़ा बयान, कहा- जनता से मांगे माफी
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री और अजित पवार के उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि बहुमत का दावा करने वालों की पोल खुल गयी है और अब इन दोनों नेताओं को राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ”जनमत को अगवा करने वालों के ‘अल्पमत’ की पोल खुल ही गई। अब साफ है कि भाजपा में चाणक्यनीति के मायने प्रजातंत्र का अपहरण है।” उन्होंने कहा, “देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार को महाराष्ट्र की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए। उनकी सरकार झूठ व दलबदल पर आधारित थी जो ताश के पतों सी ग़िर गई।”

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, “आज का दिन प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री, श्री अमित शाह की जबाबदेही भी सुनिश्चित करने का है। जबाब दें-: 1. महाराष्ट्र में प्रजातंत्र का तमाशा क्यों बनाया? 2. गवर्नर को कठपुतली की तरह इस्तेमाल क्यों किया? 3. राष्ट्रपति की गरिमा को ठेस क्यों पहुँचाई?

एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने कहा, “श्री नरेंद्र मोदी व श्री अमित शाह जबाब दें-: 4. देश के मंत्रीमंडल को पंगु क्यों बनाया? 5. दलबदल और खरीद फरोख्त का नंगा तांडव क्यों? 6. एक अल्पमत की सरकार बना इतने दिन तक बहुमत का ड्रामा क्यों? 7. भ्रष्टाचार के मुक़दमे वापस क्यों लिए? 8. सविंधान की धज्जियाँ क्यों उड़ाई?

Exit mobile version