चिंतित न हों, सरकार पीड़ितों के साथ पूरी मदद की
जाएगी- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
बाढ़ पीड़ितों को बचाने में अपनी जान गंवाने वाले शहजाद मंसूरी के परिवार
को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मंदसौर जिले के पायाखेड़ी और बेटिखेड़ी के
बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की
भोपाल,
23 सितंबर 2019 ( एमपीपोस्ट ) । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल
नाथ ने आज मंदसौर जिले के बाढ़ प्रभावित गाँव पायाखेड़ी और बेटिखेड़ी का
दौरा किया। श्री नाथ ने बाढ़ प्रभावितों से कहा कि वे चिंतित न हो सरकार
उनके साथ और पूरी मदद उन्हें दी जाएगी। श्री नाथ ने इस मौके पर बाढ़
पीड़ितों को बचाते हुए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले स्वर्गीय शहजाद
मंसूरी के परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।
मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री हुकुम
सिंह कराड़ा, विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी
नटराजन और संभाग एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ सुवासरा तहसील के पायाखेड़ी और बेटिखेड़ी गाँव
पहुँचे। उन्होंने नष्ट हुई फसलों, क्षतिग्रस्त मकानों के साथ हुए अन्य
नुकसानों को देखा। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों से चर्चा की। प्रभावितों
से मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उनके साथ, उनके हर नुकसान की भरपाई की
जाएगी। जिला प्रशासन को बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश
दिए है। मुख्यमंत्री ने किसानों को बताया कि राहत पहुँचाने का कार्य
शुरू कर दिया गया है। 15 अक्टूबर तक सभी प्रभावितों को राहत पहुँचा दी
जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से कहा कि अधिकारियों को फसलों का वास्तविक
आकलन करने और सर्वे कार्य ईमानदारी के साथ समय-सीमा में करने के
निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने स्व. शहजाद मंसूरी के परिवार को सांत्वना प्रदान करते
हुए कहा कि उन्हें हर संभव मदद सरकार देगी।
|