कमलनाथ दृढ़ इच्छाशक्ति वाले मुख्यमंत्री बाढ़
प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने में लगे - नरेंद्र सलूजा
आप की तरह ज़िम्मेदारियों से भागकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ
धरना-उपवास की नौटंकी नहीं कर रहे हैं -नरेंद्र सलूजा
शिवराज जी जब आप सत्ता में थे ,तब भी जिम्मेदारियों से भाग कर धरना -
उपवास पर बैठ जाया करते थे और अब आप जब विपक्ष में है ,तब भी नौटंकी से
बाज नहीं आ रहे हैं।
भोपाल,
18 सितंबर 2019 ( एमपीपोस्ट ) । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष
के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि प्रदेश के पूर्व
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब सत्ता में थे ,तब भी विभिन्न मुद्दों
पर अपनी जिम्मेदारियों से भाग कर धरना-उपवास पर बैठ जाया करते थे।कांग्रेस
की तत्कालीन केंद्र सरकार को कोसने के लिए जमकर नौटंकी करते थे और आज
जब विपक्ष में है तब भी इस प्राकृतिक आपदा के समय नौटंकी से बाज नहीं आ
रहे हैं।
सलूजा ने कहा कि शिवराज सरकार के समय जब बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुई
थी।तब 6 मार्च 2014 को वह केंद्र की कांग्रेस सरकार से राहत पैकेज
मांगने को लेकर 4 घंटे के उपवास पर ,अपने पूरे मंत्रिमंडल को लेकर बैठ
गए थे।इस दौरान उन्होंने राज्यव्यापी बंद का भी आह्वान किया था।
इसी प्रकार 12 जून 2012 को भी वे खाद को लेकर केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़
धरने पर बैठ गए।
6 जून 2017 को भी मंदसौर के पिपलिया मंडी में हुए किसान गोलीकांड के
बाद ,किसानों को न्याय दिलाने की बजाय भोपाल में उपवास पर बैठ गए थे और
आज जब शिवराज जी विपक्ष में है ,प्रदेश में आयी प्राकृतिक आपदा के बाद
भी इस तरह की नौटंकीयो से बाज नहीं आ रहे हैं।
उन्हें तो अपनी केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ प्रदेश हित में धरना-उपवास पर
बैठ जाना चाहिये था।
वहीं प्रदेश के दृढ़ इच्छाशक्ति वाले मुख्यमंत्री कमलनाथ जी इस भीषण
प्राकृतिक आपदा के बाद भी निरंतर पूरे प्रदेश के बाढ़ ग्रस्त इलाकों की
मॉनिटरिंग कर ,सतत प्रभावित इलाकों में प्रभावित परिवारों को राहत
पहुंचाने का काम कर रहे हैं।नुकसानी का सर्वे कराने का काम कर रहे हैं
,अपनी जिम्मेदारियों से भाग कर शिवराज की तरह केंद्र की भाजपा की मोदी
सरकार के खिलाफ धरना -उपवास की नौटंकी नहीं कर रहे हैं।
इसलिए शिवराज जी कमलनाथ सरकार को अपने संवैधानिक अधिकार नहीं बताये तो
बेहतर होगा।सरकार को क्या करना है ,वह भली भांति जानती है।
यह समय पीड़ित परिवारों के साथ संकट में खड़े होने का है ना कि कोई
राजनीतिक नौटंकी करने का लेकिन भाजपा इस प्राकृतिक आपदा में भी राजनीति
ढूंढ कर इस संवेदनशील विषय को भी राजनीतिक विषय बनाने का काम कर रही
है।भाजपा को और शिवराज सिंह चौहान को इस प्राकृतिक आपदा को राजनीतिक
विषय बनाने के लिये शर्म आना चाहिए। प्रदेशवासी भाजपा के चरित्र को जान
रहे हैं।
|