एमपी में आईटी सेक्टर में रोज़गार बढ़ाने का बड़ा
कदम
मध्यप्रदेश और नेसकॉम के बीच एमओयू
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने दी मंजूरी
भोपाल,
16 अक्टूबर 2019 ( एमपीपोस्ट ) । मध्यप्रदेश में सूचना एवं संचार
प्रौद्योगिकी के क्षेत्र को में निवेश को बढ़ावा देकर नौजवानों के लिए
ज्यादा से ज्यादा रोजगार निर्माण करने के प्रयासों के फलस्वरूप
मुख्यमंत्री कमलनाथ की पहल पर मध्यप्रदेश सरकार और सॉफ्टवेयर और सेवा
कंपनियों के राष्ट्रीय संगठन नैसकॉम के बीच एक एमओयू हो रहा है। इस
प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अनुमति दे दी है। इसे आई टी सेक्टर
के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
यह एमओयू नासकॉम की अध्यक्ष सुश्री देबजानी घोष साइन करेंगी। वे इंटेल
साउथ एशिया की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर हैं नैसकॉम की पहली महिला
अध्यक्ष हैं । यह एमओयू मैग्नीफिसेंट एमपी के दौरान 18 अक्टूबर इंदौर
में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की मौजूदगी में साइन हो रहा है ।
राज्य में उद्योग ज्यादा से ज्यादा स्थापित हों और निवेश भी आये । साथ
साथ आईटी सेक्टर के माध्यम से राज्य के नौजवानों को रोजगार उपलब्ध हो ।
इस दिशा में कमल नाथ लगातार काम कर रहे हैं।
कई क्षेत्रों में मिलेगा सहयोग
एमपीपोस्ट को मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुरूप
मध्यप्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत कार्य कर रही
मेपआईटी और आईटी सेक्टर की देश की एक मात्र और मान्य संस्था नैसकॉम के
साथ एमओयू होने जा रहा है। आईटी विभाग ने इस संबंध में एक प्रस्ताव
तैयार किया है जो मंत्रि परिषद की मंजूरी के लिए अनुसमर्थन के लिए भेजा
जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री नाथ चूंकि कामर्स एण्ड इंडस्ट्री मिनिस्टर रहे हैं
इसलिए उनका इंडस्ट्री की मान्यं संस्था जैसे सीआईआई और फिक्की व
एसोचैम के साथ कार्य करने का अनुभव रहा और इन संस्थाओं की कार्यप्रणाली
मालूम है।
मुख्यमंत्री नाथ की मंशानुसार जिस प्रकार औद्योगिक ईकाईयों के लिए
सीआईआई, फिक्की और एसोचैम काम करता है उसी प्रकार आईटी इंडस्ट्री के
लिए नैसकॉम काम करता है लिहाजा नैसकॉम के साथ इस दिशा में काम किया जाए
जिससे की राज्य में न केवल निवेश आये बल्कि लोगों को रोजगार मिले और
आईटी सेक्टर प्रमोट हो।
नासकॉम प्रदेश में आफिस खोलेगी
नैसकॉम और मेपआईटी के मध्य तकनीकी सलाह के लिए अनुबंध किया जाएगा।
नैसकॉम, डीप टेक्नॉलाजी की जानकारी देने में मदद करेगा,स्टार्टअप के
लिए स्ट्रेकचर भागीदार को चुनने में सहयोग करेगा। साइबर सुरक्षा और
साइबर फोरेंसिक के लिए सहायता देगा और दिशा में प्रस्ताव बनाने में मदद
करेगा। नैसकॉम राज्यमें फ्लेगशिप एवं टेक इवेंट आयोजित कराने में सहायता
करेगा। नैसकॉम के साथ तीन साल का अनुबंध होगा। वे मध्यप्रदेश में अपना
कार्यालय संचालित करेंगे और स्टांर्टअप खुलवाने में सहयोग करेंगे।
नैसकॉम और मेपआईटी द्वारा इस परियोजना के सेटअप के लिए ढाई करोड से
अधिक की राशि खर्च करेगा। |