भोपाल में दो नगर-निगम बनाने के संदर्भ में दिया
गया, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का बयान निंदनीय
साम्प्रदायिकता की राजनीति भाजपा करती है, कांग्रेस नहीं
कमलनाथ सरकार का उक्त फैसला भोपाल के विकास की दिशा में मील का पत्थर
साबित होगा: शोभा ओझाा
भोपाल,
11 अक्टूबर 2019 ( एमपीपोस्ट ) । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया
विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी अपने बयान में कहा कि
भाजपा नेता और पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का वह बयान पूरी तरह से
निंदनीय है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भोपाल में दो नगर निगम बनाने का
फैसला साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास है। श्रीमती ओझा ने कहा
कि यह बात किसी से छिपी नहीं है कि जहां कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा
विकास पर आधारित रही है, वहीं विभिन्न संप्रदायों में वैमनस्य व जहर
फैलाना हमेशा से ही, भाजपा के एजेंडे का अंग रहे हैं।
आज जारी अपने वक्तव्य में उक्त विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती ओझा ने
कहा कि भोपाल शहर में दो नगर निगम बनाने का फैसला, शहर के विकास की दिशा
में मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि छोटे क्षेत्रफल का विकास अधिक
सूक्ष्मता, तीव्रता और प्रभावशाली तरीके से हो सकता है, प्रगति के
विकेन्द्रीकरण के लिहाज से यह फैसला न केवल सराहनीय है, बल्कि समय की
मांग भी है।
श्रीमती ओझा ने कहा कि बड़े राज्यों के संदर्भ में भी यदि हम देखें तो
जब-जब बड़े राज्य विभाजित हुए, तब-तब विकास की रफ्तार दोनों ही राज्यों
में तेज हुई है, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश के विभाजन के
बाद निर्मित नए राज्य उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना इसके जीवंत
उदाहरण है।
अपने बयान के अंत में श्रीमती ओझा ने कहा कि भाजपा और उनके नेता जो
प्रदेश में अपनी सत्ता छिन जाने के बाद से ही, पूरी तरह हताश और निराश
नजर आ रहे हैं, वे सरकार के हर फैसले के भीतर अपनी राजनैतिक रोटियां
सेंकने की संभावना तलाश रहे हैं और भाजपा नेता व पूर्व मंत्री उमाशंकर
गुप्ता का उक्त बयान भी उसी निंदनीय कड़ी का एक अंग है। |