एमपी में शिवराज सिंह सरकार के समय में बनी सड़कों
की जांच होगी- पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन वर्मा
भोपाल,
11 अक्टूबर 2019 ( एमपीपोस्ट ) । मध्यप्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार
के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में राज्य में
निर्मित हुई ऐसी अनेक सड़कें हैं जिनकी गुणवत्ता बेहद खराब रही, नतीजतन
वे समय से पहले उखड़ गई। ऐसी सड़कों को चिन्हित कर लिया गया है। इन
सड़कों के निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी। जो भी इसमें दोषी पाए
जायेंगे उन पर कार्यवाही होगी। यह बात मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री
सज्जन सिंह वर्मा ने आज 11 अक्टूबर 2019 को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय,
भोपाल में एक पत्रकारवार्ता के दौरान कही।
श्री वर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार से 1188 रूपये की मांग की है। जिसमें
से अभी तक किसी भी प्रकार की राशि केन्द्र सरकार से प्राप्त नहीं हुई
है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री
कमलनाथ ने केबिनेट बैठक में स्पष्ट किया है कि भारत सरकार द्वारा
अतिवृष्टि के दौरान जो सड़के खराब हुई हैं उनकी सहायता राशि ठीक कराने
के लिए उपलब्ध नहीं कराता है तब भी मध्यप्रदेश की सड़कें ठीक की जायेंगी,
इन सड़के के पुर्ननिर्माण में जो भी राशि लगेगी, उस राशि का इंतजाम
राज्य सरकार अपने संसाधनों से करेगी।
उन्होंने बताया कि सभी क्षतिग्रस्त में तत्कालिक रूप से सुधार का कार्य
कर आवागमन प्रारंभ कर दिया गया है। क्षतिग्रस्त मार्गो में पेच रिपेयर
पूर्ण करने हेतु लक्ष्य 30 नवम्बर 2019 रखा गया है। कई जिलों में पेच
रिपेयर का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, वर्षा की समाप्ति के तत्काल
बाद शेष सभी जिलों में भी कार्य प्रारंभ किया जाएगा। पेच रिपेयर हेतु
एजेंसी निर्धारित की जा चुकी है तथा विभागीय गैंग द्वारा भी पेच रिपेयर
कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। मुख्य अभियंताओं को आवश्यकतानुसार 100
प्रतिशत अधिक तक अनुपूरक दर अनुसूची अनुमोदित करने हेतु दिनांक 30
नवम्बर 2019 तक अधिकृत किया गया है। अधीक्षण यंत्री को सप्ताह में हर
दूसरे दिन तथा मुख्य अभियंता को सप्ताह में कम से कम एक बार सड़कों के
मरम्मत कार्यो का निरीक्षण करने हेतु निर्देश जारी किये गये है। मुख्य
अभियंताओं के द्वारा सप्ताह में दो बार पेच रिपेयर कार्य की समीक्षा की
जा रही है। सभी संभागों की सड़कों के पेच रिपेयर हेतु साप्ताहिक लक्ष्य
तय किये गये हैं। प्रमुख अभियन्ता कार्यालय में स्पेशल सेल का गठन,
जिसके द्वारा पेच रिपेयर की दिन प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है।
पत्रकारवार्ता के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष
श्रीमती शोभा ओझा, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के
मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा, मध्यप्रदेश
कांग्रेस कमेटी के चुनाव कार्यो के प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट
जेपी धनोपिया समेत कई प्रवक्ता मौजूद थे। |